12 वी सब जुनियर व युवा राष्ट्रीय ड्राप रॉ बॉल प्रतियोगिता में हिमाचल ने झटका मिक्स डबल में स्वर्ण – सोलन के रचित कपूर, सक्षम डोगरा, जिया चौहान व आदित्य का भी राष्ट्रीय प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन – सिरमौर के तीन और शिमला के 12 खिलाडिय़ों ने लिया प्रतियोगिता में हिस्सा